बुधवार, मई 06, 2020

भूतों का संसार:पंकज कुमार


भूतों का संसार
भूतों का संसार निराला,
कभी किसी को समझ न आए।
भूतों का संसार न देखा
फिर भी सब को डर लग जाए॥

इनकी है इक अलग ही दुनिया
लोगों का यह कहना है।
बहुत लोग भूतों को मानें
अपनी-अपनी श्रृद्धा है॥

कई जगह भूतों के भ्रम में
लोनों ने जान गवाए हैं।
झाड़ फूंक करवाके लोग
बाद में पछ्ताए हैं॥

भूत प्रेत को कभी न देखा
फिर कुछ को दिखता है।
झूठ-मूठ की बातें करते
सुनने वाला डरता है॥

गाँव-गाँव की यह परेशानी
भूतों पर विश्वास करें।
दिन में सोयें रात में जागें
उल्लू जैसा काम करें॥

भूत-प्रेत से भरा है तन मन
अंध विश्वास की बात करें।
लोगों को देखे भूत ही समझे
डर-डर कर वह चला करे॥

भूत-प्रेत न होता जग में
होता है यह मन का भ्रम।
अच्छा सोचो, अच्छा समझो
अच्छा ही होगा हर दम॥
रचना- पंकज कुमार यादव (ई.टी. प्रथम वर्ष)
ग्राम-बैहार, पोस्ट-गौरेला, थाना- जैतहरी,
जिला अनूपपुर
  •   आपसे अनुरोध है कि कोरोना से बचने के सभी आवश्यक उपाय किये जाएँ।
  •  बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएँ, मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी बनाये रखें।
  •  कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह अपने हाथों को धोएं। ऐसा कई बार करें।
  • आपकी रचनाएँ हमें हमारे ईमेल पता akbs980@gmail.com पर अथवा व्हाट्सप नंबर 8982161035 पर भेजें। कृपया अपने आसपास के लोगों को तथा विद्यार्थियों को लिखने के लिए प्रोत्साहित करने का कष्ट करें।


1 टिप्पणी:

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.