भरे हुए पेट में झूठ की
बातें।
तरीका सीख लिया है हमने,
लोगों को उलझाए रखने का।
लोगों को उलझाए रखने का।
भारत-पाकिस्तान, हिन्दू और मुसलमान की बातें।
धूप और बारिश में जो ढोता ईंट और पत्थर।
फुरसत भी नहीं जो कर लें, कभी उस मजदूर की बातें।
स्वार्थ ऐसा है और शोर
इतना है,
जो मर गए लाचारी में वो
भी बन गए,
हमारी टी आर पी की बातें।
हमारी टी आर पी की बातें।
दुनिया में लहराएगा अपना,
एक दिन परचम बहुत ऊंचा।
एक दिन परचम बहुत ऊंचा।
नंबर वन और विश्व गुरु बन
जाने की काल्पनिक बातें।
पर न खत्म होगा कभी उनके आँख का आंसू,
भूख से बिलखते बच्चे,
दिन-रात काम करते हुए
मजदूर की बातें।
हमेशा होंगी राजनीति की
बातें,
न होंगी कभी तो बस
वास्तविक बातें,
बुनियाद की बातें,
इंसान की बातें।
इस दौर और उस दौर की
बातें,
भरे हुए पेट में झूठ की
बातें।
रचनाकार:इंजी. प्रदीप पटेल
[इस ब्लॉग में रचना प्रकाशन हेतु कृपया हमें 📳 akbs980@gmail.com पर इमेल करें अथवा ✆ 8982161035 नंबर पर व्हाट्सप करें, कृपया देखें-नियमावली]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.