रविवार, मार्च 29, 2020

छायी कोरोना महामारी:एम.के.पटेल




छायी जग में कोरोना महामारी,
सबजन एक मीटर दूर रहा।
छुआछूत से लग जाती बीमारी,
सबजन एक मीटर दूर रहा।।

सर्दी खांसी और बुखार,
मुख्य है लक्षण जब हो लाचार।
श्वसन क्रिया में परेशानी,
भक्षण न कर  पाए प्राण वाचानी।
प्रलय करने न पाए मानव सारी,
सबजन एक मीटर दूर रहा।।

अनमोल जिंन्दगी में न लगे सूरी,
जब हो सर्दी खांसी दवा लो पूरी।
सेनेटाइजर लगाना है जरूरी,
भीड़ में न जाओ राखो सबसे दूरी।
हाथ न मिलाओ मानो बात हमारी,
सब जन एक मीटर दूर रहा।।

जब कही से घर में तुम आओ,
साबुन से हाथ-पैर, मुंह  धोओ।
कपड़े बदलो, मास्क लगाओ, 
अपने घर को स्वच्छ बनाओ।
जन-जन में हो यह समझदारी,
सबजन एक मीटर  दूर रहा।।

वैज्ञानिक दवा न कर पाए तैयार,
सावधानी ही हैं  अच्छा  उपचार।
ताजा भोजन हो तैयार,
गरम पानी से लीजिए आहार।।
घर में ही रहकर दिखाओ वफादारी,
सब जन एक मीटर  दूर रहा।।
रचना:एम.के.पटेल,
ग्राम-पुरैना, थाना-ब्यौहारी, जिला-शहडोल (मध्यप्रदेश)।
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। कृपया  अपनी  रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें,देखें नियमावली ]

3 टिप्‍पणियां:

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.