शुक्रवार, मार्च 27, 2020

कैसी घड़ी है आई :सुरेन्द्र कुमार पटेल


कैसी घड़ी  है आई !”


देखो, देखो कैसी घड़ी  है आई,
विपदा देश पर बड़ी है छाई
परीक्षा है संयम और धीरज की,
परीक्षा है हमारे नैनों  के नीरज की
नही, नही है साधारण यह बीमारी,
दुनिया मान चुकी है इसे महामारी
यह जहाँ रुका है वहीँ इसे रोकें,
वरना मिलेंगे केवल धोखे पर धोखे
फैल रहा यह आदमी से आदमी में,
इसीलिये दूरी बनाओ आदमी से आदमी में
यह छुपा रूस्तम-सा भी आता है,
खुद में बिना लक्षण भी यह रह जाता है
इसीलिए सोचो कैसे इसे पहचानोगे,
कौन है रोगी यह कैसे जानोगे?
साधारण दिखने वाला भी इसे फैलाएगा,
सादी  वर्दी में भी ये आ जायेगा
इसीलिये ऐसी मजबूरी है आई,
उपाय केवल और केवल दूरी है भाई
अब न हाथ से हाथ मिलाओ,
नमस्ते कहने को दोनों हाथ उठाओ
संस्कृति है यह भारत की पहले से ही,
फिर फह्रेगी यह पताका भारत की
डाक्टर भी हाथ जोड़ विनयवत हैं,
जान हथेली पर रख जो सेवारत हैं
कम से कम हम उनकी तो मानें,
बेमतलब न पग घर से बाहर  निकालें
पूरा देश आज संकटमय है,
इसे बचाने  का ही गीत एकलय है
खुद रहो सुरक्षित और रहना  सिखलाओ,
खुद  बन दीपक यह अंधेरा मिटाओ

न जाने किस दिशा से आ घेरे,
न जाने प्राण यह किसकी ले ले
बंद हुए हैं अब ईश के भी दरवाजे,
बंद हो गये हैं गाने और बाजे
घर से ही अब हो रही नमाज अदाई,
घर से ही प्रार्थना स्वीकार रही मैहर की माई
देश का मुखिया भी कर जोड़े,
देश बचाने योगदान करो अब थोड़े-थोड़े
तुम्हें बचाने उसने लक्ष्मण रेखा खींची,
लड़ने को संकट से उसने मुटठी भींची
जो ललना अब तक पलने में है,
उसकी रक्षा केवल तुम्हारे घर रहने में है
घर के सयाने, जिनसे हो रही है रोशनाई'
न खोदें  हम उनके लिए कोई खाई

उन पर ही यह ज्यादा हमलावर है,
उन पर ही जिनसे हमारा घर इतना सुंदर है
उनके प्राणों की रक्षा की लें जिम्मेदारी,
घर से बाहर जाना अब न रखें जारी
ऐसी आशा हम सब पालें,
खुद सम्हलें  और लोगों को सम्हालें
यह अँधेरा है अब मिटने ही वाला,
थोडा-सा संयम रख लो, है पौ फटने वाला
इस रात के बीते सब उगता सूरज देखें,
इस पल को गुजारें और स्वर्णिम पल देखें
होगा विहान तो हम संग गायेंगे,
बालक भी और वृद्ध हमारे मुस्कायेंगे
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। अपनी  रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आईडी akbs980@gmail.com पर भेजें,देखें नियमावली ]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.