तू ही है मेरा अभिमान
अर्पिता शिवहरे
मेरा सूरज, मेरा चांद!
तू ही है मेरा अभिमान!
तू ही है मेरा अभिमान!
सुबह-सुबह तू मुझे उठाए,
अपनी लालिमा से दिन की शुरुआत कराए।
अपनी लालिमा से दिन की शुरुआत कराए।
जैसे-जैसे दिन ढलता जाए,,
चंदा को तू पास बुलाए।
चंदा को तू पास बुलाए।
चारों ओर अंधेरा छाए,
फिर तारों की बारातें आये।
फिर तारों की बारातें आये।
ठंडी - ठंडी पवन लहराए,
यह प्रक्रिया चलती जाए
यह प्रक्रिया चलती जाए
फिर एक नया सवेरा आए।
जब-जब मौसम गर्मी का आए,
पूरी धरती तपती जाए।
कोई भी ना निकले घर से,
पूरी धरती तपती जाए।
कोई भी ना निकले घर से,
जब तेरा प्रकोप छाये।
चारों ओर हरियाली छाया,
वर्षा ऋतु का मौसम आया।
वर्षा ऋतु का मौसम आया।
सूरज ने अपना प्रकाश बिखराया,
सब की फसलों ने लहराया।
सब की फसलों ने लहराया।
गूगल से साभार. |
ठंडी में तू मन को भाये,
हर किसी से अपनी राह तकवाये
हर किसी से अपनी राह तकवाये
फिर जब तेरी किरणें आए,
सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लाए।
सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लाए।
तेरी किरणों से फूल खिल जाए,
हर एक पौधा भोजन पाए।
हर एक पौधा भोजन पाए।
हर किसी की जिंदगी में तू ,
अहम भूमिका निभाये।
अहम भूमिका निभाये।
मेरा सूरज, मेरा चांद!
तू ही है मेरा अभिमान।
तू ही है मेरा अभिमान।
रचना:अर्पिता शिवहरे
कक्षा-12वीं (बायो)
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। कृपया अपनी रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें,देखें नियमावली ]
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। कृपया अपनी रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें,देखें नियमावली ]
बहुत ही अच्छी पंक्तियां
जवाब देंहटाएंNICE
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं