मातृशक्तियों के चरणों में समर्पित है यह रचना
💐तीज का त्योहार💐
तीज पूजन किये गौरी माता,तो मिल गये उन्हें महेश ।
सुहागिनों के जीवन में है, तीज का महत्व विशेष।।
बिना कुछ खाए बिना कुछ पिए, निर्जला रखती उपवास।
पति के लम्बी उम्र की कामना,उन पर पूरा विश्वास।।
रात दिन उपास रखकर ,मनावत हैं तीज का त्यौहार।
गुझिया पपड़ी और सलोनी ,की छा गई मानों बहार।।
मंहगी खोवा महंगी बेसन,सब कुछ बिकते मिलावट दार।
तेल मैदा आटा शक्कर, सोंच समझकर लेना मेरे यार।।
जीवन में खुशियों का त्यौहार , मिलता नहीं बारम्बार।
सौहार्दपूर्ण माहौल में सब कोई,मनाओ तीज का त्यौहार।।
💐तीज के त्यौहार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 💐
रचना-धर्मेन्द कुमार पटेल✍✍
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें]
बहुत अच्छा प्रयाश
जवाब देंहटाएं