शुक्रवार, सितंबर 06, 2019

जिन्दगी का सफ़र:नरेन्द्र पटेल


1. जिंदगी का सफर

राह पर बढ़ना मुश्किल है,
मगर बढ़ना ना भूलो दोस्तो।।


सीढ़ियां होंगी कठिन,
पर चढ़ना न भूलो दोस्तो।।


जिंदगी की राह पर,
मुश्किलें आएंगी बहुत।।


किंतु अपने आप से
लड़ना न भूलो दोस्तो।।

2. समय की कीमत


समय की कीमत रख
व्यर्थ न गवां एक पल,
मंजिलें तो आएंगी,
पहले घर से तो निकल



जग से जंग नहीं है
पहले मान तो ले तुम्हारा मन,

तुम्हारा कर्म हो उत्तम
तो सराहेगा तुम्हें जन-जन



उदास हो न बैठो
प्यास से हो विकल,
कोशिश करोगे तो
निर्झर फूटेगा कल-कल



चक्र हो, कुचक्र हो
इस फेर में तू 
न पड़,
लड़ने को और भी हैं
पहले उनसे तो लड़
  


डगमगा जाएं पांव तो
रुक, सम्हल फिर चल,
लक्ष्य का हो जाए वरण
तो चलता चल अविचल



कोई न चले साथ तो
निकाल ले पहला कदम,
साथ आएंगे सब
जब टूटेगा भरम
     

रचना:
नरेन्द्र पटेल
शिक्षक (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त)
शासकीय हाई स्कूल दुलहरा
जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश)
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें]

4 टिप्‍पणियां:

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.