शनिवार, सितंबर 28, 2019

जीत का संघर्ष जीवन है:इंजी.प्रदीप पटेल

जीत का संघर्ष जीवन है

इंजी. प्रदीप पटेल 
अंधेरा है, अंधेरा है चिल्लाना जीवन नहीं है,
खुद बाती बनकर जलना जीवन है।

दूसरों को आदर्श बताना जीवन नहीं है,
जिन्हें हम दूसरों को बताते हैं उन आदर्शों को स्वयं जीना जीवन है ।

हार जीवन नही है,जीत जीवन नहीं है
जीत का संघर्ष जीवन है।

उंगली उठाकर मार्ग बताना जीवन नहीं है,
स्वयं मार्ग पर चलना और नए मार्ग बनाना जीवन है।

दुनिया को बदल देना, संसार को बदल देना

औरों में बदलाव लाना जीवन नहीं है।
स्वयं में बदलाव लाना जीवन है।

अपने विचारों को लेकर,
अपने कर्म और पुरुषार्थ  पर
अकेले रह जाओ तब भी,
संघर्ष करना, खड़े रहना, डटे रहना जीवन है।

रचनाकार:इंजी. प्रदीप पटेल

[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। अपनी  रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें, देखें नियमावली ]

7 टिप्‍पणियां:

  1. रचनाकार के भावनाओं स्वागत वंदन व अभिनंदन

    जवाब देंहटाएं
  2. रचनाकार के भावनाओं स्वागत वंदन व अभिनंदन

    जवाब देंहटाएं

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.