शनिवार, सितंबर 21, 2019

ऐसा भ्रम तुम नहीं पालो:सुरेन्द्र कुमार पटेल

ऐसा भ्रम तुम नहीं पालो
आया था जो वो  पल ,
वो पल  तुम सम्हालो
आएगा फिर से वो पल 
ऐसा भ्रम तुम नहीं पालो

है  अँधेरा जो मन का 
वो अँधेरा तुम हटा लो 
फिर से जल उठेगा दीया 
ऐसा भ्रम तुम नहीं पालो

तुमने मुझको बुलाया है  जैसे 
ऐसे किसी को फिर  बुला लो 
दौड़ा आएगा कोई तुम तक 
ऐसा भ्रम तुम नहीं पालो 

सुनाई थी जो मजबूरी मुझको 
जरा तुम  इसको भी सुना लो 
मरहम लगा देगा कोई 
ऐसा भ्रम तुम नहीं पालो

पूजा करो तुम चाहे जितनी 
चाहे जितना  अश्क  बहा लो 
जीवन संवारेगा कोई और 
ऐसा भ्रम तुम  नहीं पालो 

तुम माँझी बनाओ खुद को 
खुद ही राह बना डालो 
तुम्हारे रोने पर न हँसे जमाना 
ऐसा भ्रम तुम नहीं पालो
रचना:सुरेन्द्र कुमार पटेल 
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें। अपनी  रचनाएं हमें whatsapp नंबर 8982161035 या ईमेल आई डी akbs980@gmail.com पर भेजें,देखें नियमावली ]

6 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत-बहुत धन्यवाद सतीश जी. ऐसे ही पधारते रहियेगा.

    जवाब देंहटाएं
  2. सुरेन्द्र कुमार पटेलरविवार, 22 सितंबर 2019 को 6:20:00 am IST बजे

    बहुत-बहुत धन्यवाद अनुज।

    जवाब देंहटाएं

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.