गुरुवार, सितंबर 12, 2019

पेड़ ही हमारी जिंदगी हैं:आर्यन पटेल

पेड़ ही हमारी जिंदगी हैं
आर्यन पटेल
तरु, वृक्ष का अर्थ है,
इसे काटना व्यर्थ है।

पेड़ ही हमारी जिंदगी है,
पेड़ काटना सबसे बड़ी शर्मिंदगी है।

पेड़ हमें प्रदान करती कोमल छाया है,
इससे बढ़कर न कोई अब तक परोपकार दिखलाया है।

वृक्ष परोपकारी एवं खूबसूरत है,
जैसे भूमि से तराशी गयी  कोई मूरत है।

वृक्ष बचाना हमारा कर्तव्य है,
क्योंकि इसका दृश्य ही बहुत भव्य है।

वृक्ष का हर पत्ता उतना ही खास है,
जैसे वृक्ष से हमें मिलता हर्ष और उल्लास है।

यह हमारी सांस मुफ्त हमें देता है,
गंदी वायु  हमारी ले लेता है।

लकड़ी भी देता, जिससे कुर्सी मेज बनाते हैं,
इसी में तो पक्षी भी अपना घोंसला बनाते हैं।

फिलहाल तो मेरी ख्वाहिश अधूरी है,
क्योंकि वृक्ष हमारे लिए बहुत जरूरी है।

वृक्ष बहुत ही मनमोहक और बयूटीफुल है,
इसे नुकसान पहुंचाना इंसान की सबसे बड़ी भूल है।


(कृपया इस रचना को अपने मित्रों और परिचितों तक पहुंचाकर रचनाकर का मनोबल बढ़ाने का कष्ट करें)

रचना: आर्यन पटेल,
कक्षा-9वीं
ख्रिश्ता ज्योति मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल 
गोदावल रोड ब्यौहारी जिला-शहडोल (मध्यप्रदेश)

【यह ब्लॉग नौनिहालों के लिए समर्पित है। कृपया आपके आसपास के विद्यार्थियों की रचनाएँ हम तक पहुंचाने का कष्ट करें। उनकी रचनाएँ प्रकाशित करने में हमें प्रसन्नता होगी। यदि आपके पास जनोपयोगी कोई सामग्री या रचना हो तो आप भी अपनी रचनाएँ हमें भेज सकते हैं।】
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.