जग में प्यारा सबका दुलारा,जय जय हो जय कुर्मी समाज।
प्रगति के पथ पर अग्रेषित, जय जय हो जय कुर्मी समाज।।
जग में प्यारा...................................
भाई चारा हो मित्र व्यवहारा हो, सबका सहारा कुर्मी समाज।
मेलजोल का अनुपम संगम, सबसे निराला कुर्मी समाज।।
जग में प्यारा .................................
सबका हितैषी सबका साथी, सबका संरक्षक कुर्मी समाज।
सुख दुःख में साथ निभाए, निडरता दिखाएं कुर्मी समाज।।
जग में प्यारा..................................
लौह पुरुष जैसे दृढ़ निश्चय,मन में रखता कुर्मी समाज।
शिवाजी जैसे शौर्य तपोबल, दिखलाता है कुर्मी समाज।।
जग में प्यारा..............................
अन्यायी अत्याचारियों को ,सबक सिखाता कुर्मी समाज।
दीन दुखियों की सेवा करके, संतुष्टि पाता कुर्मी समाज।।
जग में प्यारा................................
✍✍प्रस्तुति- धर्मेन्द कुमार पटेल
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें]
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.