कोरोना आया
कोरोना आया
कोरोना आया कोरोना आया,
सम्पूर्ण विश्व जगत में
छाया ।
सभी देशों में खौफ बड़ा है,
गली मोहल्ला सून पड़ा है।
बाहर ये कैसी विपदा आई,
कोरोना ने ली है अंगड़ाई।
कई लोगन की जान गयी, है
कोरोना की यह कठिन घड़ी है।
हमें एक अच्छा समय मिला है,
अपने घर में रहने का।
सोच समझ कर बाहर निकलें,
कोरोना से हैं बचने का।
एक बार जो हुआ कोरोना,
किसी से न मिल पाओगे।
चाहे हो वो कितना अच्छा,
पास बुला न पाओगे।
प्रकृति को हुआ इजाफा,
शुद्ध हुयी ये दुनिया सारी।
सभी वाहने हो गयी बंद,
फर्क पडा है वातावरणीय।
बच्चों के संग हंसना गाना,
कोरोना ने सिखलाया है।
कठिन नहीं स्वच्छ रहना हर, दम
इसने हमें बताया है।
बड़े-बड़े देशों के इसने,
हाथ खड़े कर डाले हैं।
चीन,अमेरिका, पाकिस्तान में
से,
भारत के लोग निराले हैं।
कोरोना का यह अंतिम पडाव,
सबको लगता भरी सा।
बस कुछ दिन घर में रह लो,
फिर आएगा खुशहाली सा,
फिर आएगा खुशहाली सा।
नाम- पंकज कुमार
यादव (ई.टी. प्रथम वर्ष)
ग्राम-बैहार,
पोस्ट-गौरेला, थाना- जैतहरी,
जिला –अनूपपुर
- आपसे अनुरोध है कि कोरोना से बचने के सभी आवश्यक उपाय किये जाएँ।
- बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएँ, मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी बनाये रखें।
- कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से अच्छी तरह अपने हाथों को धोएं। ऐसा कई बार करें।
- आपकी रचनाएँ हमें हमारे ईमेल पता akbs980@gmail.com पर अथवा व्हाट्सप नंबर 8982161035 पर भेजें। कृपया अपने आसपास के लोगों को तथा विद्यार्थियों को लिखने के लिए प्रोत्साहित करने का कष्ट करें।
Achha hai
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंThank you sir
जवाब देंहटाएंThanks sir
जवाब देंहटाएं