बुधवार, अप्रैल 22, 2020

प्रेरणा गीत:मनोज कुमार


*** प्रेरणा गीत ***
जीवन में कुछ करना है तो, नित आगे बढ़ते रहना है।
पथ में आए जितने कंटक, उनसे से नहीं डरना है॥

जिंदगी में कुछ किए बिना, मंजिल नहीं मिल पाती।
अगर जुनून है जिगर में, सभी बाधाएं हट जाती॥
जीवन में कुछ करना है तो --------

यदि पहुंचना है शीर्ष में, हौसला बुलंद करना होगा।
कामयाबी लेती कठिन परीक्षा, उस से नहीं डरना होगा॥
जीवन में कुछ करना है तो-------

गिरकर उठना फिर से, जीवन की अमर कहानी है।
साहस तोड़ना कठिन घड़ी में, जीवन की नादानी है॥
जीवन में कुछ करना है तो-------

ज़िद  मेंअडे बिना ,नहीं सफलता मिलती है।
कांटो के ही बीच में, सुंदर कलिया खिलती है॥
जीवन में कुछ करना है तो-------

जीवन के हर मोड़ में, राहें दुर्गम अनेक हैं।
मुकाम तक पहुंचने के लिए, पथ चुनना हमें एक है॥
जीवन में कुछ करना है तो-------

जीवन के रणभूमि में, जो मान लिया हार।
नर होकर कायर है, जीवन को धिक्कार।।
जीवन में कुछ करना है तो-------

ख्वाब तब सच होगा, जब कुछ करके दिखलाएंगे।
प्रयत्न के द्वारा हम एक दिन, विजय पताका लहराएंगे॥
जीवन में कुछ करना है तो-------

जीवन के पथ में हमें ,निश  दिन बहते रहना है।
कर्तव्य मार्ग में डटें अटल ,सबसे सुंदर गहना है॥
जीवन में कुछ करना है तो-------

अरे! मुसाफिर तुम आगे आओ पीछे नहीं रहना है।
सोच तुम्हारे ऊंचे पर्वत सा, 'मनोज'का यह कहना है॥
रचनाकार:मनोज कुमार चंद्रवंशी (प्राथमिक शिक्षक) ग्राम बिलगांव पोस्ट उमनियाँ विकासखंड पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.