शुक्रवार, अगस्त 16, 2019

❤ कर्मा की प्रस्तुति❤



हो रहा है ट्रांसफर भैया ,  खुशी मनाना हो। 
हां हां भैया खुशी मनाना हो.........

मनपसंद की जगह मिली है,अब न होई परेशानी भैया, अब न होई परेशानी।

माता पिता भी खुश रहिहैं, खुश रहियो दोनों परानी, भैया खुश रहियो दोनों परानी
भैया खुशी मनाना हो।
हां हां भैया खुशी मनाना हो,
हो रहा है ट्रांसफर......................

स्कूल समय में स्कूल ज‌इयो, सुबह शाम किसानी भैया सुबह शाम किसानी।

गाय बैल को चारा भूसा, खेतों में लगाना पानी भैया खेतों में लगाना पानी 
खुशी मनाना हो
हां हां भैया खुशी मनाना हो,
हो रहा है ट्रांसफर..............

गांव घर मां पहुंच के भैया, शिक्षक दायित्व निभाना भैया शिक्षक दायित्व निभाना।

बच्चों के भविष्य के खातिर समय से स्कूल   जाना भैया समय स्कूल जाना,
खुशी मनाना हो,
हां हां भैया खुशी मनाना हो
हो रहा है ट्रांसफर............................

प्रस्तुति✍✍ -धर्मेन्द कुमार पटेल
[इस ब्लॉग पर प्रकाशित रचनाएँ नियमित रूप से अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करने तथा ब्लॉग के संबंध में अपनी राय व्यक्त करने हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया रचना के संबंध अपनी टिप्पणी यहाँ दर्ज करें.